अलीगढ के अतरौली थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव हरदोई में अज्ञात चोरों ने एक बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए नकब लगा दिया. चोर दुकान से नगदी समेत लाखों रूपये का सामन चुरा कर फरार हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली. वहीँ पीड़ित दुकानदार ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी है. हरदोई के रहने वाले विपिन कुमार की बिल्डिंग मेटेरियल आदि की दुकान गाँव के निकट है. बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान में नकब लगा दिया चोर दुकान से दो वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन आदि सामान व् गल्ले में रखे चार हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की जानकारी की. वहीँ पीड़ित दूकानदार ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है. दूकानदार के अनुसार चोर दुकान से चार लाख से अधिक रूपये का सामन ले गये हैं.