कोरोना अलर्ट : भारत में 24 घंटों में मिले 45,892 नए कोरोना संक्रमित, 817 की हुई मौत; केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्राला ने जारी किया आंकड़ा .
भारत में बीते 24 घंटों के दौरान 45,892 नए केस सामने आए और 817 संक्रमितों की मौत हो गई. यह आंकड़ा आज सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी किया गया है. वहीं इस दौरान देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का आकड़ा 33,81,671 है. इस साल के जनवरी माह से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया जिसके तहत अब तक कुल 36,48,47,549 खुराकें दी जा चुकी हैं. भारत में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,07,09,557 है और इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने बालों की संख्या 4,05,028 है. पिछले दिनों देश ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप झेला और अब इससे उबरने के संकेत मिल रहे हैं. हालाँकि इस घटक वायरस के नए-नए वैरिएंट आने के साथ ही तीसरी लहर को लेकर संभावनाएं जताई जा रही हैं.