अलीगढ के गंगीरी में भाजपा प्रत्याशी की हार, निर्दलीय बीरवती बनी व्लाक प्रमुख …
अलीगढ के 12 व्लाकों में से एक गंगीरी व्लाक पर आज मतदान हुआ. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी बीरवती ने भाजपा के राकेश को पटखनी दी. 135 मतों में से निर्दलीय प्रत्याशी को 69 वोट मिले. वहीँ भाजपा प्रत्याशी को 60 वोट मिले. एक वोट एनी निर्दलीय प्रत्याशी व् पाँच वोट निरस्त हुए. वहीँ जिले की 11 सीटों पर पहले ही निर्विरोध चुनाव हो चूका है. इनमें नौ भाजपा व् दो पर निर्दलियों ने परचम फहराया है. हालाँकि, भाजपा यहाँ से 10 सीट जितने का दावा कर रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से सभी विजेता दावेदारों को प्रमाण पत्र वितरित क्र दिए गए हैं. शासन से आदेश मिलते ही यह शपथ ग्रहण क्र काम शुरू क्र देंगे.