बहुत-बहुत बधाई। बी जे पी के उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत, प्रचंड जीत के साथ सत्ता में बापसी।
BJP ने सभी पार्टियों के कायसों को धरासाई करते हुए उत्तर प्रदेश में ‘फिर एक बार योगी सरकार’ का यह गुण गान साकार कर दिया, सभी पार्टियों ने भरसक प्रयास किए BJP को हारने के लेकिन जनता ने BJP को फिर एक बार उत्तर प्रदेश के विकास का जिम्मा सौंप ही दिया। जनता जागरूक हो गई है वे अपना भला बुरा सब समझते हैं। किसी भी व्यक्ति विशेष के बहकावे में ना आकार जनता ने अपने भविष्य को उज्वल बनाने व उत्तर प्रदेश के विकास की डोर BJP को थमा दी है। आज दिनांक 10-03-2022 को फिर से इतिहास को दोहराया गया है।