केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब यूपी में केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएँ तेज हो गई है. माना जा रहा है की ब्लाक प्रमुख चुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है इसमें ओबीसी जातियों में से निषाद समाज को समायोजित किया जा सकता है. वहीँ मनोनीत किए जाने वाले विधान परिषद सदस्यों में भी निषाद समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने की अटकलें लगे जा रही हैं. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में चर्चा थी की निषाद पार्टी के संश्ल प्रवीण निषाद को समायोजित किया जा सकता है. प्रवीण निषाद को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला. लिहाजा, चर्चा है की अब निषाद समाज को उपी में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिल सकती है या फिर पार्टी मनोनीत किए जाने वाले चर विधान परिषद् सदस्यों के नामों में से एक डा. संजय निषाद हो सकते हैं. पार्टी का मानना है की पुर्व्चल में ओबीसी की प्रमुख जातियों में से एक निषाद समाज को पार्टी अपने साथ रखना चाहती है.