हाथरस . धूमधाम से मनाया डाक्टर-डे व सीए-डे. गुरुवार को रोटरी क्लब हाथरस सिटी के नए सत्र का प्रारंभ हुआ जिसमें रोटरी क्लब के नई टीम ने डाक्टर-डे और सीए-डे का दिन सेलिब्रेट किया . जिसमें रोटरी क्लब के अध्यक्ष लोकेश सिंघल, सचिव राहुल देव शर्मा एवं कोषाध्यक्ष विकास अरोड़ा ने गुरुवार को हाथरस के कुछ डाक्टर, सीए एवं समाजसेवियों का फूलमालाएं पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. यह कार्यक्रम अलीगढ रोड स्थित शिल्पा गेस्ट हॉउस में धूमधाम से मनाया गया.
इस कार्यक्रम में नवनिर्मित टीम के सचिव राहुल देव शर्मा ने कहा हमारे समाज में डाक्टर्स का दर्जा भगवन का है जो आज के इस कोरोना काल में भगवान् के सामान ही लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. उसके साथ ही उन्होंने कहा की एक समाज सेवी जो समाज के लिए उदाहरण है कि हमें आगे आकर लोगों की हमेशा मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे ही समाज सेवियों में से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय जो समय समय पर रक्तदान शिविर के द्वारा और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते हैं. इसके अलावा शैलेन्द्र सँवलिया जो हाथरस रोटी बैंक संस्था के प्रदेश महासचिव हैं और हाथरस शहर में कोई भूखा न सोए के सपने को साकार कर रहे हैं. जैसे कई समाज सेवियों को सम्मानित किया .
हाथरस के डाक्टर्स जिनमें डा. मनोज शर्मा, डा. अनिल गुप्ता, डा.राजेश गौतम, डा. दीपिका शर्मा, डा. आर. बी. दुबे, डा. पूजा साहनी, डा. सुनील दीक्षित, डा. के. एम्. शर्मा, गिरधर गोपाल अग्रवाल सीए, पंकज अग्रवाल सीए, मनीष तलिवल सीए, समाज सेवी आशीष शर्मा चेयरमैन व् धीरेन्द्र पाठक, समाजसेवी आयोग दीपक जो कि पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा में भी अग्रणी रहते हैं का सम्मान किया. कार्यक्रम में लोकेश अग्रवाल अध्यक्ष, राहुल शर्मा को सचिव, विकास अरोड़ा कोषाध्यक्ष, मुकुल दीक्षित, कुशाग्र जोशी, मनोज अग्रवाल, उपवेश कौशिक, कमल कान्त दोब्राबाल आदि रोटेरियन उपस्थित थे.